बारातियों से भरी कार नहर में समाई- दूल्हे के भतीजे व 2 भतीजियों की मौत

बारातियों से भरी कार नहर में समाई- दूल्हे के भतीजे व 2 भतीजियों की मौत

बुलंदशहर। बारात में शामिल होने जा रही कार नहर के भीतर समा गई‌। इस हादसे में दूल्हे के भतीजे एवं दो भतीजियों की मौत हो गई है। दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि लापता हुए तीन लोगों की तलाश जारी है। कार में आठ लोग सवार थे।

जनपद बुलंदशहर के काकोड थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहने वाले रॉबिन की शादी अलीगढ़ के पिसावा के गांव में रहने वाली लड़की से होनी थी। इस शादी में शामिल होने के लिए रॉबिन दूल्हे का 22 वर्षीय भतीजा मनीष अपने परिवार के साथ एक गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। कार में 24 वर्षीय मनीष की बहन कांता, 20 वर्षीय अंजली और 18 वर्षीय प्रशांत के अलावा 17 वर्षीय भांजी और 42 वर्षीय कैलाश सवार थे।


जैसे ही कार जहांगीरपुर में बहने वाली कपना नहर के पास पहुंची तभी पुल के ऊपर अनियंत्रित हुई कार नीचे पानी में समा गई। घटना स्थल से होकर गुजर रहे राहगीरों ने जब गाड़ी को नहर में गिरते देखा तो मौके पर हड़कंप मच गया।

आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर जमा हुए लोग कार सवार लोगों को बाहर निकलने में जुट गए। इसी बीच एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय गोताखोर भी पानी में समाई कार में डूबे लोगों को तलाश में लग गए। सोमवार की सवेरे तकरीबन 6:00 बजे मनीष, कांता और अंजलि के शव बाहर निकाले गए। जबकि अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि बारिश होने की वजह से कार फिसलने के बाद नहर में गिर गई थी।

epmty
epmty
Top