भरी बस्ती के बीच सड़क पर कार में लगी आग- ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

भरी बस्ती के बीच सड़क पर कार में लगी आग- ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बिजनौर। बस्ती के बीच से होते हुए निकलकर जा रही गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गाड़ी के भीतर से आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। खुद को गाड़ी में जिंदा जलते देखकर भीतर सवार व्यक्ति ने किसी तरह से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने बस्ती के बीच सड़क पर जल रही कार में लगी आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया। लेकिन उस समय तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

रविवार को बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर उस समय बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जब सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। कार में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और गाड़ी धूं धूं करके जलने लगी।

ड्राइवर ने जब खुद को आग की लपटों के बीच घिरा हुआ देखा तो उसने किसी तरह खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गाड़ी में आग किन कारणों की वजह से लगी है, इसकी जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top