अंबानी के घर के बाहर मिली कार मामला-जांच ऑफिसर का तबादला

अंबानी के घर के बाहर मिली कार मामला-जांच ऑफिसर का तबादला

मुंबई। देश के प्रमुख उद्योगपति रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर से मिली संदिग्ध कार के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का उद्धव सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दिया गया है।

महाराष्ट्र शासन द्वारा बुधवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिली संदिग्ध कार के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का क्राइम ब्रांच से तबादला कर दिया गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिली संदिग्ध कार के मालिक मनसुख हीरेन की संदिग्ध हालत में हुई मौत को लेकर पुलिस अधिकारी सचिन वाझे पर अनेकों सवाल उठ रहे थे। यहां तक कि मनसुख हीरेन की पत्नी ने भी थाने में दर्ज कराई अपनी एफआईआर में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का नाम लिया है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर से मिली कार के मामले की जांच मिलने और कार मालिक मनसुख हीरेन की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के बाद राज्य में एक बार फिर से चर्चा में आए पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का विवादों से पुराना नाता रहा है।

वर्ष 2008 में नौकरी से हटने के बाद शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करने वाले सचिन वाझे को वर्ष 2020 में प्रदेश की उद्धव सरकार में एक बार फिर से पुलिस सेवा में वापस लाया गया था। इसके बाद सचिन वाझे को कई विवादित और हाई प्रोफाइल केस सुलझाने के लिए सौंपे पर गए थे। बुधवार को किए गए तबादले से राज्य में एक बार फिर से सचिन वाझे को लेकर भारी गहमागहमी शुरू हो गई है।

epmty
epmty
Top