कार में हुए बम धमाके-एक सैकड़ा लोगों की मौत- चारों तरफ तबाही का मंजर

नई दिल्ली। राजधानी मोगादिशु में दो कारों के भीतर हुए धमाकों से लोग बुरी तरह से दहल उठे। धमाकों के बाद चारों तरफ खून ही खून दिखाई देने लगा। धमाकों की चपेट में आकर तकरीबन 1 सैकड़ा लोगों की मौत होना बताई जा रही है। घायल हुए अन्य अनेक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार के भीतर बम धमाकों के माध्यम से किए गए हमलो को कायरता पूर्ण करते करार दिया गया है।
रविवार को सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए 2 कार बम धमाकों में तकरीबन 1 सैकड़ा लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात का जायजा लेते हुए कहा है कि धमाकों में तकरीबन 300 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कार बम धमाकों के माध्यम से अंजाम दिए गए हमलो को अत्यंत क्रूर एवं कायरता प्रत्यय करार दिया है। फिलहाल इस आतंकी वारदात की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं है। जबकि सोमालिया सरकार इन हमलों के लिए अलकायदा से जुड़े अल शबाब आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहरा रही है जो राजधानी में इससे पहले भी हमले करते रहा है।