डंपर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे - अधिवक्ता की मौके पर मौत

डंपर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे - अधिवक्ता की मौके पर मौत

फर्रुखाबाद। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही कार की सामने से आ रहे डंपर के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर होते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गयेे और कार चला रहे अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। कार के भीतर घायल हुए पांच अन्य लोगों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने अधिवक्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को एटा जनपद के मोहम्मद नगर बघेरा निवासी 47 वर्षीय प्रशांत मिश्रा जो मौजूदा समय में फतेहगढ़ स्थित सिविल लाइन में रह रहे हैं, सवेरे अपने पिता तुलसीराम, पत्नी राधा, बेटी 10 वर्षीय रिद्धि एवं 8 वर्षीय सिद्धि तथा 5 वर्षीय पुत्र यश एवं दुर्गा कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय अरुण दुबे, उसकी पत्नी 28 वर्षीय शिवानी आदि के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही अधिवक्ता की कार मऊ दरवाजा के ग्राम खंगऊ के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे डंपर के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। डंपर से टक्कर होते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए कार के भीतर मौजूद लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने लक्ष्य, शिवानी, अरुण दुबे और प्रशांत आदि 5 लोगों को गंभीर हालत के चलते लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक अधिवक्ता के सबको पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top