इलेक्ट्रॉनिक बस की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे- महिला समेत 6 गंभीर

इलेक्ट्रॉनिक बस की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे- महिला समेत 6 गंभीर

मेरठ। गढ़- मेरठ मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक बस के साथ हुई जोरदार टक्कर में ईको कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में घायल हुई महिला समेत 6 लोगों को गंभीर हालत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हादसे का शिकार हुई कार और बस को अपने कब्जे में ले लिया है।

शुक्रवार की दोपहर सिंभावली थाना क्षेत्र के गंदू नंगला गांव के रहने वाले आधा दर्जन लोग ईको कार में सवार होकर किठौर थाना क्षेत्र के सोल्दा गांव में हुई एक मौत में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

जैसे ही ईको कार मेरठ-गढ़ मार्ग पर किठौर में स्थित राजबाहे के निकट पहुंची तो तभी सामने से आ रही इलेक्ट्रॉनिक कर बस और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार महिला गुड्डी, शकुंतला, बबली और सत्यवती समेत कार का चालक घायल हो गया।

स्थानीय लोगों से हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई बस और कार अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top