कप्तान ने किये बंपर तबादले- पुलिस लाइन से 4 इंस्पेक्टर 12 दरोगाओं को..

कप्तान ने किये बंपर तबादले- पुलिस लाइन से 4 इंस्पेक्टर 12 दरोगाओं को..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक ने बंपर तबादले करते हुए कुल 45 कर्मियों को इधर से उधर किया है। पुलिस लाइन से चार इंस्पेक्टरों एवं 12 दरोगाओं को भी अलग-अलग इलाकों पर तैनाती दी गई है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जनपद पुलिस में भारी फेरबदल करते हुए पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह को अपराध शाखा में तैनात किया है। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को गुरसहाय गंज कोतवाली का अतिरिक्त इंस्पेक्टर एवं इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार को कोतवाली कन्नौज का अतिरिक्त इंस्पेक्टर तथा इंस्पेक्टर रणजीत सिंह को साइबर सेल प्रभारी के पद पर तैनात किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को साइबर सेल प्रभारी के पद से हटकर अब सर्विलांस सेल की कमान सौंपी गई है। एसआई मौ. तौकीर को तिर्वा कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक, हसीब अहमद को ठठिया थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। नीरज कुमार शर्मा को नौरंगपुर चौकी प्रभारी, रावेंद्र सिंह को गुरसहायगंज के इंदिरानगर चौकी प्रभारी, देवी सहाय वर्मा को तिर्वा मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी, प्रशांत कुमार गौतम को तिर्वा कस्बा चौकी प्रभारी, राजेश कुमार रावत को छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल चौकी प्रभारी नियुक्त किया है।

सब इंस्पेक्टर अभिनेष कुमार को छिबरामऊ कस्बा चौकी प्रभारी, राज कुमार शर्मा को अनौगी चौकी प्रभारी, राजेश प्रताप सिंह को समधन चौकी प्रभारी, ब्रजपाल सिंह को छिबरामऊ की मंडी चौकी प्रभारी, विजेंद्र पाल को चौकी प्रभारी जहानगंज, वीरेंद्र सिंह चौहान को यूपी 112, सत्यप्रकाश त्रिपाठी को कोतवाली कन्नौज में तैनाती दी गई है। दारोगा मौ यूसुफ खां को न्यायालय सुरक्षा, रामप्रकाश को कोतवाली कन्नौज, एसआई राम कुमार और रामसजीवन को थाना विशुनगढ़, कैलाश सिंह नागर को रिट सेल, हृदय राज उपाध्याय को सीओ सिटी के पेशी कार्यालय और एसआई शिवकिशोर को तालाग्राम थाने भेजा गया। इनके अलावा एसपी अमित कुमार आनंद ने 3 महिला सिपाहियों समेत कुल 26 सिपाहियों को भी अलग-अलग थाने और चौकियों में तैनात किया है।

epmty
epmty
Top