बिजली चोरों के खिलाफ चला अभियान- धडाधड उतारे कटिया-किया हमला

बिजली चोरों के खिलाफ चला अभियान- धडाधड उतारे कटिया-किया हमला

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के के निर्देश पर जनपद में रातभर बिजली चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों और उपभोक्ता के बीच मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने बिजली अफसरों को बीती रात प्रदेश के सभी जनपदों में विद्युत चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल के नेतृत्व में रात भर कई टीमों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया।


रात भर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ चेकिंग अभियान में बिजली विभाग के अफसर भी मौजूद रहे। अधिशासी अभियंता टाउन हॉल डी सी शर्मा की टीम ने शहर की रामपुरी, जनकपुरी, महमूद नगर सहित कई कालोनियों में छापेमारी की है। इस दौरान शहर कोतवाली के प्रेमपुरी में बिजली चेकिंग के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों और उपभोक्ता के बीच मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिजली विभाग की चेकिंग टीमो ने 10 जगह बिजली चोरी पकड़ी। चेकिंग के दौरान चोरी करते गए पकड़े गए उपभोक्ता के खिलाफ बिजली विभाग ने एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top