स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित कर बोले मेयर-निस्वार्थ सेवा ही..

स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित कर बोले मेयर-निस्वार्थ सेवा ही..

रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा होती है, जो सेवा के कार्य लोभ लालच के बिना किए जाते हैं, वही श्रेष्ठ सेवा कहलाती है।

बुधवार को शेरपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को सर्दी के गर्म स्वेटर एवं कपड़े वितरित करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि दुनिया में सेवा से बढ़कर कोई श्रेष्ठ सेवा नहीं है तथा जो सेवा के कार्य निस्वार्थ भाव व बिना लालच के किए जाते हैं उनका पुण्य तो मिलता ही है, साथ ही मन भी प्रफुल्लित होता है।


उन्होंने कहा कि कई दशकों से वह जन सेवा, समाज सेवा तथा गौ सेवा का कार्य करते आ रहे हैं और यह कार्य उनके द्वारा जीवन पर्यंत किए ही जाते रहेंगे। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में मेयर गौरव गोयल ने सभी बच्चों को गर्म कपड़े व स्वेटर वितरित किए तथा कक्षा में पढ रहे उन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य तेजपाल सैनी, सहायक अध्यापक रणवीर सिंह तथा अध्यापिका सरिता देवी ने मेयर गौरव गोयल द्वारा सभी बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए किए गए गर्म कपड़ों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेयर गौरव गोयल जो लंबे समय से जनसेवा का कार्य करते आ रहे हैं, वही सच्ची ईश्वर यह सेवा है। इस अवसर पर सुनील देशवाल, युवा भाजपा नेता अनुज सैनी, आलोक राज सैनी, निर्देश सैनी, विहिप नेता शिवप्रसाद त्यागी, देशबंधु गुप्ता, शैली त्यागी, संजय सैनी, निखिल सेठी, अविनाश त्यागी, इमरान देशभक्त, शौर्य वालिया, सार्थक गोयल, आदित्य शर्मा, तुषार गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top