आज और कल खरीद ले बाइक- अन्यथा जेब करनी होगी और ढीली

आज और कल खरीद ले बाइक- अन्यथा जेब करनी होगी और ढीली

नई दिल्ली। बाइक खरीदने का इरादा रखने वाले लोगों के लिए हिदायत बड़ी खबर आई है। यदि आप भी बाइक खरीदने का इरादा बना रहे हैं तो आज और कल में बाइक खरीद ले अन्यथा 3 जुलाई से हीरो मोटोकॉर्प की बाईकों एवं स्कूटर्स के दाम बढ़ जाएंगे।


शनिवार को वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 3 जुलाई 2023 से अपनी बाइक एवं स्कूटर्स की एक्स शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कहा गया है कि 30 जुलाई से की जा रही कीमतों में बढ़ोतरी तकरीबन 1:50 प्रतिशत तक होगी । बाइक एवं स्कूटर्स के दामों में बढ़ोतरी की मात्रा मॉडल एवं बाजार के ऊपर निर्धारित करेगी। उल्लेखनीय है कि हीरो मोटोकॉर्प की ओर से आखिरी बार इसी साल के अप्रैल महीने में अपने स्कूटर्स एवं बाइक की कि हमसे obd2 मापदंडों में किए गए बदलाव की वजह से बढ़ाई गई थी।

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है की मोटरसाइकिल एवं स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी की मूल्य समीक्षा का हिस्सा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाइक एवं स्कूटर्स की कीमतों में यह बढ़ोतरी इनपुट लागत जैसे कारकों को देखते हुए की जा रही है। कीमतों में बढ़ोतरी त्योहारी सीजन से ठीक पहले की गई है, जिसका सीधा असर बाइक खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों की जेब पर पड़ेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top