बागेश्वर बाबा को कारोबारी का चैलेंज- बताएं मेरी पोटली में कितने हीरे

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गुजरात के एक कारोबारी ने खुला चैलेंज दिया है कि बागेश्वर बाबा इस बात को बताएं कि मेरी पोटली में कितने डायमंड हैं? यदि उनकी बात सच साबित होती है तो उन्हें कारोबारी की ओर से करोड़ों के हीरे भेंट किए जाएंगे।

दरअसल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मौजूदा समय में अपने चमत्कारों के दावों एवं बयानों को लेकर आम जनमानस के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अपने ब्यानों एवं गतिविधियों की वजह से नियमित रूप से सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यमों पर सुर्खियां बटोरने वाले बागेश्वर धाम के बाबा हाल ही में बिहार का दौरा कर अपने आश्रम में वापस लौटे हैं।
बिहार का दौरा खत्म होने के बाद अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुजरात के सूरत, राजकोट एवं अहमदाबाद में अलग-अलग तारीखों में अपना दरबार लगाने जा रहे हैं। सूरत में आयोजित होने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां भी शुरू की जा चुकी है। इस बीच शनिवार को सूरत के एक डायमंड कारोबारी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर बाबा बागेश्वर सभी के सामने अपने दरबार में मेरे डायमंड पैकेट के अंदर कितने हीरे हैं यह बात बता दें तो मैं उन्हें 2 करोड़ रुपए की कीमत के हीरे सप्रेम भेंट कर दूंगा।