मजलिस में आये जायरीनों से भरी बस पलटी- दर्जनों घायल- मचा हाहाकार

मजलिस में आये जायरीनों से भरी बस पलटी- दर्जनों घायल- मचा हाहाकार

बिजनौर। दो दिवसीय मजलिस में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे जायरीनों से भरी बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। दुघर्टना में घायल हुए दर्जन भर से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होने से हाईवे पर लगे लंबे जाम को पुलिस ने घंटे की मशक्कत के बाद सुचारु किया।

सोमवार को बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 34 बैराज रोड पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद जोगीरमपुरी रायपुर से एक बस जायरीनों को लेकर नजीबाबाद से मुजफ्फरनगर जा रही थी। जैसे ही यह बस बैराज रोड पर पहुंची तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई।

हादसा होते ही बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से दर्जन भर से भी अधिक घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाने में सफलता प्राप्त की।

epmty
epmty
Top