ट्रक के साथ आमने सामने की भिड़ंत में उड़े बस के परखच्चे- महिला समेत 3

ट्रक के साथ आमने सामने की भिड़ंत में उड़े बस के परखच्चे- महिला समेत 3

सागर। तेज रफ्तार ट्रक के साथ सवारियों से भरी बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और एक महिला समेत ट्रक और बस के ड्राइवर की मौत हो गई। जख्मी हुए 42 यात्रियों को विभिन्न माध्यम से अस्पताल में पहुंचाया गया। तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें सागर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

बृहस्पतिवार को सागर ट्रांसपोर्ट की बस सवारियों को लेकर बीना जा रही थी। बताया जा रहा है कि 32 सीट की क्षमता वाली इस बस के भीतर 70 से भी ज्यादा लोग सवार थे। खुरई के खिमलासा रोड पर धांगर गांव के मानसी चौराहे पर पहुंचते ही सवारियों से भरी यह बस सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में बसहारी गांव की रहने वाली महिला सावित्री कुर्मी चंदामऊ के रहने वाले ट्रक चालक अनीस खान और सागर के रहने वाले बस ड्राइवर इकबाल की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों ने बताया कि ड्राइवर ने बस को बचाने का प्रयास किया लेकिन रास्ता संकरा होने की वजह से यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने बस से निकाले गए 42 घायलों को अस्पताल में भिजवाया, जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते सागर के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

epmty
epmty
Top