मिलने पहुंचे BSP के पूर्व पदाधिकारी का बसपा नेता के बेटों ने फोड़ा सिर

सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के नेता से मुलाकात करने के लिए घर पहुंचे बीएसपी के पूर्व पदाधिकारी का बसपा नेता के बेटों ने डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। घायल हुए पूर्व पदाधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र की गलीरा रोड पर स्थित विल्स कॉलोनी में रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर नरेश गौतम के घर पर बसपा के पूर्व पदाधिकारी अरविंद कुमार मिलने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान अरविंद कुमार ने अपनी गाड़ी बसपा कोऑर्डिनेटर के घर के बाहर लगा दी। इसी दौरान नरेश गौतम के बेटे अश्विनी और अमित गौतम की अरविंद कुमार के ड्राइवर के साथ कहासुनी हो गई जो इस मुकाम तक पहुंची कि उनमें आपस में मारपीट होने लगी।
इसी दौरान बसपा नेता के दोनों बेटों अश्विनी एवं अमित ने बीच-बचाव करवा रहे अरविंद कुमार के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिए, जिससे वह लहू लुहान हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए बीएसपी नेता को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया।
पुलिस ने तहरीर आने पर बसपा कोऑर्डिनेटर नरेश गौतम के दोनों बेटे अश्वनी और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामले को निपटाने के लिए घंटों तक समझौते का प्रयास चलता रहा। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया है कि इस मामले की जांच का सेकंड को सौंपी गई है।


