बसपा कैंडिडेट नामांकन वापस लेकर कांग्रेस के पाले में पहुंचे

रोहतक। बहुजन समाज पार्टी को जोरदार झटका देते हुए पार्टी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस के खेमे में पहुंच गए और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान कर दिया। इससे गदगद हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बीएसपी कैंडिडेट का खुले दिल से स्वागत किया।
बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे राजेश बैरागी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया है। रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंच कर अपना नामांकन वापस लेने वाले बीजेपी कैंडिडेट राजेश बैरागी सीधे कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में चल रही चुनावी सभा में पहुंचे और वहां पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी को अपने समर्थन का ऐलान कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किए जाने से गदगद हुए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश बैरागी की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले से निश्चित रूप से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से पराजित होगी।
उधर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश बैरागी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने दलित एवं बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान विरोधी ताकतों से लड़ाई के लिए चुनाव मैदान में आने का फैसला लिया था, क्योंकि वह खुद पिछड़ा वर्ग से आते हैं और पिछड़ा वर्ग तथा ऐसी समाज संविधान विरोधी लोगों से लगातार शोषण का शिकार होता रहा है।
उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब का संविधान खतरे में है और अगर भारतीय जनता पार्टी दोबारा से सत्ता में आती है तो वह देश में लागू किए गए संविधान के साथ आरक्षण को भी खत्म कर देगी। ऐसी स्थिति में भाजपा को रोकने के लिए केवल कांग्रेस पार्टी सक्षम है। इसलिए मैंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर दीपेंद्र हुड्डा को अपने समर्थन का ऐलान किया है।