BSNL की 4G की तैयारी- इंस्टॉल किये 1000 टावर- अगले महीने होगी लॉन्चिंग

नई दिल्ली। सरकारी दूर संचार कंपनी बीएसएनल अपनी 4G सेवाएं शुरू करने में लगी हुई है। बीएसएनल की 4G सेवाओं का इंतजार कर रहे लोगों को गुड न्यूज़ देते हुए कंपनी की ओर से कहा गया है कि अगले महीने शुरू होने जा रही 4G सेवाओं की लांचिंग से पहले ही युद्ध स्तर पर 4G टावर इंस्टॉल किया जा रहे हैं।
सोमवार को बीएसएनल इंडिया ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि एक सप्ताह के भीतर देश के अंदर विभिन्न हिस्सों में कंपनी की ओर से 1000 4G टावर इंस्टॉल किए गए हैं।
बीएसएनएल की ओर से कुछ दिन पहले ही कहा गया था कि बीएसएनएल अपनी 4G एवं 5G सेवाओं के लिए देशभर में तकरीबन 1 लाख 12000 टावर इंस्टॉल कराएगी। कंपनी ने अभी तक 12000 4G टावर विभिन्न स्थानों पर इंस्टॉल कर दिए हैं। इनमें से 6000 टावर पंजाब, उत्तर प्रदेश पश्चिम, हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा सर्कल में एक्टिव कर दिए गए हैं। 4G सर्विस के लिए बीएसएनएल ने TCS, तेजस नेटवर्क तथा सरकारी आईटीआई के साथ साझेदारी की है।
बीएसएनएल की 4G एवं 5G सेवाओं का लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार है, क्योंकि निजी कंपनियों ने उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने का काम तेजी के साथ शुरू कर रखा है।