ठंड से छुटकारा पाने को जलाई गई अंगीठी की आग में जिंदा जला बाउंसर

ठंड से छुटकारा पाने को जलाई गई अंगीठी की आग में जिंदा जला बाउंसर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। वातावरण में छाए घने कोहरे एवं हाडकपाती ठंड से छुटकारा पाने के लिए जलाई गई अंगीठी बाउंसर की जान की दुश्मन बन गई। अंगीठी से लगी घर के भीतर आग में बाउंसर जिंदा ही जलकर कंकाल में तब्दील हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने घर में लगी आग को बुझाकर जब बाउंसर के शव को निकाल तो वह कंकाल में तब्दील हो चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजधानी दिल्ली के मंगलापुरी में रहने वाले बाउंसर विनय अरोड़ा ने बीते दिन की रात ठंड से छुटकारा पाने के लिए कमरे के भीतर अंगीठी जलाई थी। जानकारी मिल रही है कि किसी तरह से अंगीठी में जल रही आग कमरे के भीतर रखे कपड़ों ने पकड़ ली। जलने की गंध महसूस होने पर विनय अरोडा ने कपड़ों में लगी आग को बुझाने के प्रयास किया। लेकिन आग लगातार भडकती रही। अंदर से दरवाजा बंद होने की वजह से हडबड़ाहट के चलते वह दरवाजा खोलकर बाहर नहीं आ सका। इसी बीच भीषण रूप अख्तियार कर चुकी आग ने बाउंसर को अपनी चपेट में ले लिया। चीखने चिल्लाने के बावजूद कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। जिस समय तक पड़ोसियों के जरिए सूचना पाकर पुलिस फायर फाइटर के साथ मौके पर पहुंचे, उस समय तक मकान पूरी तरह से जलकर धूं धूं कर रहा था। फायरफाइटर ने घंटों की मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते हुए आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि फायर कर्मियों ने फॉरेंसिक टीम के माध्यम से घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। जली हुई हालत में भीतर से निकाले गए विनय अरोड़ा को डॉक्टर ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



epmty
epmty
Top