रोडवेज बस और डंपर की भिड़ंत में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, यात्री चोटिल

रोडवेज बस और डंपर की भिड़ंत में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, यात्री चोटिल

बिजनौर। नजीबाबाद से चलकर कोटद्वार जा रही रोडवेज बस की मलबे से भरे डंपर के साथ टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना होते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में हाहाकार मच गया। उनकी आवाज को सुनकर दौड़े लोगों ने बस के भीतर फंसे यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद डंपर में भरा मलबा हाईवे पर बिखरने से दोनों तरफ जाम लग गया। जिसे बड़ी मुश्किलों से सुचारू कराया जा सका।

मंगलवार की सवेरे नजीबाबाद से यात्रियों को लेकर कोटद्वार जा रही बिजनौर डिपो की बस की कोटद्वार से नजीबाबाद की तरफ आ रहे मलबे से लदे डंपर के साथ भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर लगते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर हुए इस हादसे में बस के भीतर से यात्रियों की चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायल हुए यात्रियों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। डंपर में भरा मलबा हाईवे पर बिखरने से दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। नजीबाबाद से पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करवाया और हाईवे पर पड़े मलबे को हटवाया। करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका। डंपर चालक ने पुलिस को बताया है कि उसके वाहन के दाहिनी तरफ का अगला पहिया फट गया था। जिससे डंपर अनियंत्रित होकर दाईं तरफ भाग लिया। उसी समय सामने से आ रही रोडवेज बस के साथ डंपर की टक्कर हो गई। दोनों ही वाहनों के चालकों ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी घटना को टाल दिया। हादसे में दोनों वाहनों के चालक एवं यात्री भी सकुशल बच गए हैं।



epmty
epmty
Top