दिवाली के बाद फूटेगा बम, नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध
मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ महाराष्ट्र के कैबिनट मंत्री के रिश्तेदार के फंसने के बाद इस मामले को लेकर शुरू हुई सियासत लगातार गरमाती हुई जा रही है। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा इस मामले में अपने पांव फंसाने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कूदते हुए नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का दावा करते हुए दिवाली के बाद बड़ा बम फोड़ने का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि नवाब मलिक के आरोप पूरी तरह से हास्यास्पद हैं। 4 साल पहले रिवर एंथम की टीम में फोटो खिंचवाए थे। उसे आज जारी किया जा रहा है। दूषित राजनीति के चलते 4 साल पुरानी तस्वीर से संबंध जोड़े जा रहे हैं। पत्नी का फोटो जानबूझकर ट्वीट किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड के साथ है।
इस बाबत सारे सबूतों के साथ दिवाली के पश्चात मैं बड़ा बम फोड़ दूंगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जिनके दामाद ड्रग्स केस के आरोपी हैं वह दूसरों पर आरोप लगाते हुए खुद को बेदाग साबित करने की असफल कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर ड्रग्स माफियाओं के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक ने प्रेस वार्ता में अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पेडलर के साथ साझा तस्वीर भी दिखाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग पेडलर का नाम जयदीप चंदूलाल राणा है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने वर्ष 2021 के जून माह में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह साबरमती जेल में बंद है। कैबिनेट मंत्री ने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में राज्य के भीतर ड्रग्स का धंधा चल रहा था।