भाजपा सांसद के आवास पर बम से हमला-हुए जोरदार धमाके

भाजपा सांसद के आवास पर बम से हमला-हुए जोरदार धमाके

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के सांसद के आवास पर बम से किए गए हमले में जोरदार धमाके हुए। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह बम धमाके हुए उस समय भाजपा सांसद अपने घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि उनके परिवार के सदस्य उस समय घर में ही मौजूद थे। लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस भाजपा सांसद के घर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बम फेंकने वालों का पता लगाने के प्रयासों में लग हुई है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव खत्म हो जाने के बावजूद हिंसा की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को भाजपा सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह के आवास पर अज्ञात लोगों द्वारा बम से हमला किया गया। फेंके गए बमों के जोरदार धमाके हुए, जिससे आसपास के लोग अनहोनी की आशंका से कांप उठे। गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय बम फेंककर धमाके किए जाने की यह वारदात हुई, उस समय भाजपा सांसद अपने घर के भीतर नहीं थे। हालांकि हमलावरों की ओर से बम फेंके जाने के दौरान भाजपा सांसद के परिजन घर के भीतर ही थे, लेकिन धमाकों की चपेट में आकर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बम फेंकने वालों का पता लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके। इस मामले को लेकर भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि यह राज्य के भीतर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले मुझे जान से मारने की कोशिश है। क्योंकि भाजपा की ओर से मुझे भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र का इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच भी बंगाल सरकार ही करेगी और पहले की तरह ही मामले को रफा-दफा कर देगी। उन्होंने कहा है कि इस मामले में न तो एफआईआर की जाएगी और ना ही कोई चार्जशीट दाखिल की जाएगी।



epmty
epmty
Top