बाइक से जोरदार टक्कर के बाद खाई में गिरी बोलेरो- बाल बाल बची छात्राएं

फर्रुखाबाद। भाई के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा देने जा रही दो छात्राएं उस समय बाल-बाल बच गई जब उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई बोलेरो खाई में जाकर गिर गई। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए भाई को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मंगलवार को थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव नीवलपुर का रहने वाला सनोज अपनी 18 वर्षीय बहन आकांक्षा एवं आशिक को कायमगंज स्थित टैगोर विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था।
इसी दौरान फर्राटा भरती हुई आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सनोज गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दोनों छात्राएं बाल बाल बच गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई बोलेरो खाई में जाकर पलट गई। हादसा होते ही गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सनोज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।