नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा-अनेक लोगों की मौत

नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा-अनेक लोगों की मौत

नई दिल्ली। कुरकुरे एवं नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुए हादसे की चपेट में आकर दर्जन भर के करीब लोगों की मौत हो गई है। बायलर की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। आसपास की फैक्ट्रियों के लोगों को भी बायलर के फटने से हुए धमाके ने अपनी चपेट में लिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत अनेक आला अधिकारी राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर हालातों को नियंत्रण में करने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कि मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है।

रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मोदी कुरकुरे एवं नूडल्स बनाने की फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है। फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तकरीबन 10 से भी अधिक लोग मौत का शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नूडल्स फैक्ट्री में हुई बॉयलर फटने की घटना में हुआ धमाका इतना तेज था कि बॉयलर के फटने की आवाज तकरीबन 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। बॉयलर में हुए धमाके के कारण फैक्ट्री के नजदीक दूसरी फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएम और एसपी आग बुझाने की 5 गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की पहचान तक नहीं हो पाई है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री के भीतर कितने लोग काम कर रहे थे, इसकी जानकारी अभी तक बाहर नहीं आ पाई है मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बीच ट्रैक्टरों से फैक्टरी के गेट को बंद कर दिया गया है। आसपास के लोगों ने बताया है कि बॉयलर फटने से जोरदार आवाज हुई, जिसके चलते उनके मकान के खिड़की और दरवाजे तक बुरी तरह हिल गए। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन मौके पर पहुंचकर अपनों को ढूंढ रहे हैं। उधर प्रशासन के अधिकारी लोगों को अंदर जाने से रोक रहे हैं।




epmty
epmty
Top