बयानवीर स्वामी प्रसाद के खिलाफ उबाल- उठाई अरेस्टिंग की मांग
लखनऊ। श्रीरामचरितमानस पर अपना विवादित बयान देते हुए गुमनामी में चल रहे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सुर्खियां पाने में कामयाब हो गए हैं। हिंदू महासभा ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर मंत्री रहे स्वामी प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
सोमवार को हिंदू महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता शिशिर चतुर्वेदी की अगुवाई में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और थाने में तहरीर देकर स्वामी प्रसाद मौर्य को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हार झेलने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस को लेकर जो बयान दिया है वह उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। इस तरह के क्रियाकलापों की वजह से स्वामी प्रसाद मौर्य का राजनीति में दबदबा खत्म हो रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बातों का संज्ञान लेना चाहिए और एक्शन लेते हुए पूर्व मंत्री को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में जनता द्वारा नकार दिए गए थे। इसके बाद से वह एक तरह से गुमनामी के साए तले चले गए थे। लेकिन रविवार को श्रीरामचरितमानस को लेकर अपना बयान देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से चर्चाओं में आने में कामयाब हो गए हैं।