स्कूली बच्चों से भरी नाव नदी में समाई- सवार थे 32 बच्चे- जुटे गोताखोर

स्कूली बच्चों से भरी नाव नदी में समाई- सवार थे 32 बच्चे- जुटे गोताखोर

नई दिल्ली। सवेरे के समय हुए एक बड़े हादसे में स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी के भीतर समा गई है। नाव के पलटते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। 32 स्कूली बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव पर सवार हुए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें रेसक्यू अभियान के लिए मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय गोताखोर नाव के साथ नदी में समाये बच्चों को तलाश में लगे हुए हैं।

बृहस्पतिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के गायघाट थाना इलाके के बेनीबाद गांव में स्कूली बच्चों से भरी नाव के बागमती नदी में समा जाने से मौके पर बुरी तरह से हाहाकार मच गया। मधुर पटटी घाट के पास हुए इस हादसे का शिकार हुए 32 बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव में सवार हुए थे। नाव के नदी में समाने के बाद बच्चे पानी में डूबने लगे। नाविक एवं स्थानीय लोगों ने 18 बच्चों को तो किसी तरह सामूहिक प्रयास करते हुए नदी के भीतर से सुरक्षित निकाल लिया है। लेकिन अभी तकरीबन एक दर्जन बच्चे लापता होना बताई जा रहे हैं।


स्थानीय गोताखोर लापता हुए बच्चों की तलाश में लगे हुए हैं। नदी के किनारे पर स्थित मधुर पटटी घाट के समीप सैकड़ो लोगों की भीड़ जुटी हुई है। गायब हुए बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। हालात ऐसे बने है कि कई बच्चों की मां अपने जिगर के टुकडे को याद करते हुए रो- रोकर बेहोश हो चुकी है।

epmty
epmty
Top