राज्य में ऑफलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएं

राज्य में ऑफलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएं

औरंगाबाद। महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगी।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने घोषणा की है कि इस बार स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी (एसएससी) और हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एचएससी) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी।

बोर्ड अध्यक्ष शरद गोसावी ने कहा है कि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 मार्च और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 04 मार्च से शुरू होंगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बारहवीं कक्षा की प्रैक्टीकल परीक्षाएं 14 फ़रवरी से 04 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि दसवीं कक्षा की 25 फरवरी से 14 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

गोसावे ने कहा, "परीक्षाएं ऑफ़लाइन आयोजित होंगी क्योंकि विद्यार्थियों को कोरेाना का टीका लगाया जा रहा है। हम आशा करते हैं कि परीक्षाएं इस बार तय समय पर ही होंगी।"

इस वर्ष दसवीं कक्षा के लिए 16.19 लाख विद्यार्थी और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 14.65 लाख छात्र परीक्षाएं देने के लिए योग्य होंगे।




epmty
epmty
Top