हाईवे पर आयल टैंकर में हुआ ब्लास्ट 3 लोगों की मौत मचा हड़कंप

हाईवे पर आयल टैंकर में हुआ ब्लास्ट 3 लोगों की मौत मचा हड़कंप

नई दिल्ली। हाजीपुर- मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे 22 पर सडक किनारे किए जा रहे वेल्डिंग के दौरान आयल टैंकर में ब्लास्ट हो गया। आग के गोले की तरह फटे टैंकर की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में टैंकर का ड्राइवर, खलासी और वेल्डिंग कर रहा मिस्त्री शामिल है। मौके पर मौजूद दो अन्य लोग भी ब्लास्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

बुधवार को बिहार के हाजीपुर- मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे-22 पर खुली वेल्डिंग की दुकान पर भारत पेट्रोलियम के खाली टैंकर में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। जिस समय मिस्त्री आयल टैंकर में वेल्डिंग कर रहा था तो खाली टैंकर में बनी गैस और टैंकर में नमी के साथ चिपके पेट्रोलियम पदार्थ ने आग पकड़ ली, जिससे आग के गोले की तरह फटे टैंकर की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। ब्लास्ट में टैंकर के पूरी तरह से चिथड़े उड़ गए और वेल्डिंग कर रहा मिस्त्री तथा टैंकर का चालक एवं खलासी ब्लास्ट की चपेट में आकर मौके पर ही मर गए। टैंकर के ड्राइवर की पहचान पटना जनपद के दनियामा निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है। इस हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

epmty
epmty
Top