एलईडी टीवी में ब्लास्ट- दो किशोरों की मौत- परिवार ने खाई यह कसम

एलईडी टीवी में ब्लास्ट- दो किशोरों की मौत- परिवार ने खाई यह कसम

गाजियाबाद। टेलीविजन देखते समय हर्ष विहार-2 में हुई एलईडी टीवी फटने की घटना में घायल हुए दूसरे किशोर की 15 दिन बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। तकरीबन 15 दिन से जिंदगी पाने के लिए मौत से जूझ रहे किशोर ने आज हार मान ली है। इस हादसे में दो किशोरों के साथ एक महिला भी घायल हुई थी, जिसका अभी तक उपचार चल रहा है।

गाजियाबाद के साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार द्वितीय में तकरीबन 15 दिन पहले हुई एलईडी टीवी फटने की घटना में घायल हुए किशोर की आज बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती रहकर जिंदगी पाने के लिए मौत से जद्दोजहद कर रहे किशोर ने आज हार मान ली और वह इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। इस घटना में घायल हुई महिला का अभी तक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि तकरीबन 15 दिन पहले एलईडी टीवी फटने की घटना हुई थी। जिसमें दो किशोर एवं एक महिला घायल हो गए थे। एक किशोर की तो पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि दूसरे ने आज दम तोड़ दिया है। एलईडी टीवी में ब्लास्ट की इस घटना में फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में टीवी फटने की पुष्टि हुई थी। जांच में बारूद में विस्फोट का सबूत नहीं मिला था। पुलिस ने बताया कि एलईडी टीवी से ही विस्फोट हुआ था। एलईड़ी टीवी फटने की इस घटना के बाद कई पड़ोसियों ने भी अपनी पुरानी टीवी बेच दिए हैं। उधर पीड़ित परिवार के साथ अन्य कई परिवारों ने अब जिंदगी में कभी घर के भीतर टेलीविजन नहीं लाने की कसम खाई है।

epmty
epmty
Top