हमास रैली के बाद ईसाई कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट- 1 की मौत, कई जख्मी

हमास रैली के बाद ईसाई कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट- 1 की मौत, कई जख्मी

कोच्चि। मल्लपुरम में हमास के समर्थन में आयोजित की गई रैली के ठीक 1 दिन बाद कोच्चि के ईसाई कन्वेंशन सेंटर को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट किए गए हैं। इन धमाकों में कम से कम एक महिला की मौत हो गई है, वही दो दर्जन से ज्यादा घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार की सवेरे एर्नाकुलम स्थित एक ईसाई कन्वेंशन सेंटर में सिलसिलेवार धमाके किए गए हैं। सवेरे तकरीबन 9:00 बजे हुए इस धमाके की चपेट में आए दो दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी हालत में बाहर निकला गया है।

कन्वेंशन सेंटर में लगातार हुए पांच धमाके इतनी तेज थे कि उनकी धमक से आसपास का इलाका भी हिल गया था। ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही केरल के मंत्री पी राजीव मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री बीना जार्ज ने तुरंत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अस्पताल में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।


जानकारी मिल रही है कि ईसाई कन्वेंशन सेंटर में यह धमाके उस समय किए गए हैं, जब केंद्र के भीतर कुछ यहूदी भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि यहूदियों को ही निशाना बनाकर यह सिलसिलेवार धमाके किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मल्लपुरम में एक दिन पहले ही फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित की गई रैली में हमास के पूर्व चीफ ने हिंदुत्व एवं यहूदियों के खिलाफ खुलकर जहर उगला था । इसके बाद रैली का आयोजन करने वाले संगठन ने इस बात की भी हुंकार भरी थी कि हमास भारत में कोई प्रतिबंधित या फिर आतंकी संगठन नहीं है।

epmty
epmty
Top