आंखों पर ब्लैक गॉगल और मुंह पर मास्क- ले उड़ी इतने लाख का हार

आंखों पर ब्लैक गॉगल और मुंह पर मास्क- ले उड़ी इतने लाख का हार

गोरखपुर। आंखों पर गोल एवं ब्लैक कलर का गॉगल तथा मुंह पर मास्क लगाकर ज्वेलरी शॉप पर खरीदारी करने के लिए पहुंची हाई प्रोफाइल दिखने वाली महिला चोरनी निकली, जो बड़ी सफाई के साथ ज्वेलर्स की दुकान से हीरे का हार अपनी साड़ी में छुपाकर चलती बनी। चोरी गए हार की कीमत तकरीबन 1000000 रुपए होना बताई जा रही है। हाई प्रोफाइल चोरनी की इस शातिराना हरकत को लेकर अब पुलिस की चकरघिन्नी बनी हुई है।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे गोरखपुर शहर के कैंट थाना क्षेत्र के बलदेव प्लाजा स्थित बेचू लाल सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियों में घटनाक्रम के अंतर्गत साड़ी में सजने संवरने के बाद आंखों पर गोल एवं ब्लैक कलर का गॉगल तथा मुंह पर मॉस्क लगाकर एक महिला ज्वेलर्स की शॉप पर पहुंचती है।

शॉप पर तैनात कर्मचारियों द्वारा हाई प्रोफाइल दिखाई दे रही महिला को तरह-तरह के हार दिखाई जाते हैं। इसी दौरान हरे रंग की साड़ी पहने तकरीबन 45 वर्षीय महिला को नेकलेस देते समय उसे उड़ाने का मौका हाथ लग जाता है। दुकान पर तैनात कर्मचारी महिला को जब नेकलेस दिखाने में लगे रहते हैं तो सामने रखे नेकलेस सेट के दो डिब्बों में से महिला एक डिब्बे के ऊपर दूसरा डिब्बा रख देती है। फिर दोनों डिब्बों को एक साथ उठाकर अपनी गोद में रख लेती है।

अभी दुकानदार जब महिला को कुछ अन्य वैरायटी दिखाने में लगता है तो पलक झपकते ही महिला नेकलेस के सेट का एक डिब्बा अपनी साड़ी में छिपा लेती है और काफी देर तक दुकानदार के पास ज्वेलरी देखती रहती है। कुछ देर बाद ज्वेलरी पसंद नहीं आने की बात कहते हुए वह दुकान से निकल जाती है।

महिला के जाने बाद जब नेकलेश का स्टॉक कम मिलता है तो शोरूम में हड़कंप मच जाता है। मालिक पहले तो स्टाफ के ऊपर ही संदेह जताने लगता है। लेकिन जब शोरूम की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाती है तो महिला का पूरा कारनामा निकलकर सामने आ जाता है। पीड़ित कारोबारी की ओर से अब पुलिस को तहरीर देकर गायब हुए नेकलेस की बरामदगी की मांग उठाई गई है।

epmty
epmty
Top