खनन माफिया हाजी इकबाल के खुल रहे काले कारनामे-पांच पर मुकदमा दर्ज

खनन माफिया हाजी इकबाल के खुल रहे काले कारनामे-पांच पर मुकदमा दर्ज

सहारनपुर। अवैध रूप से खनन करते हुए इकटठा की गई अकूत धन संपत्ति के माध्यम से काला साम्राज्य खड़ा करने वाले खनन माफिया एवं पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल के काले कारनामे एक-एक करके अब उजागर हो रहे हैं। खनन माफिया और उसके भाई महमूद अली तथा पुत्र जावेद एवं वाजिद इकबाल के खिलाफ अब एक और नया मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जनपद सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति रोड मदन पुरी कॉलोनी में रहने वाले सोहेल पुत्र फजलु ने बेहट थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि हाजी इकबाल और उनके भाई महमूद अली तथा उसके बेटों ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी में उसके पिता की जमीन का जबरन बैनामा करा लिया था। इसके बाद जो भूमि उसके पिता के पास बची हुई थी उसके ऊपर भी आरोपियों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए अपनी बना ली। पीड़ित ने जबरिया कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने की मांग उठाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिपिन ताडा ने बताया है कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जनपद की बेहद पुलिस ने हाजी इकबाल उसके भाई महमूद अली तथा तीन बेटों के खिलाफ षडयंत्र रचने और एक अन्य आरोपी वासिल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

epmty
epmty
Top