BJP का सदस्यता अभियान शिविर बना जंग का अखाड़ा- ब्लॉक प्रमुख..

BJP का सदस्यता अभियान शिविर बना जंग का अखाड़ा- ब्लॉक प्रमुख..

बरेली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगाए गए सदस्यता शिविर में भाजपाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद में ब्लॉक प्रमुख के भांजे की एक आंख में गहरी चोट आ गई है, जिसके चलते उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद के बिथरी चैनपुर ब्लॉक परिसर में लगाए गए भाजपा के सदस्यता अभियान शिविर में ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी के पति हरेंद्र पटेल के सामने उनके भांजे सौरभ पटेल एवं अहलादपुर के प्रधान के भतीजे में जमकर मारपीट हो गई।

मारपीट की यह घटना उस समय हुई जब शिविर में पहुंच रहे लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जा रही थी। इसी दौरान बिलासपुर के चचेरे भाई पंकज पटेल ने वहां पर पहुंचे प्रधान सियाराम साहू के भतीजे सोनू साहू को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई।

पंकज का आरोप है कि इस दौरान सोनू उन्हें गाली देने लगा और मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को प्रमुख के दफ्तर में ले गई, जहां दोनों के बीच एक बार फिर से बहस हुई।

इस दौरान हुई मारपीट में चले लात घूसों की चपेट में आकर सौरभ की आंख भी हमले में जख्मी हो गई है। जब तक पुलिस व अन्य लोगों ने सौरभ को बचाया उस वक्त तक उसे काफी चोट आ चुकी थी। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर ने प्रधान सियाराम व सोनू साहू समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

epmty
epmty
Top