पश्चिम बंगाल में BJP वर्कर की चाकू मारकर हत्या-TMC पर लगे आरोप

पश्चिम बंगाल में BJP वर्कर की चाकू मारकर हत्या-TMC पर लगे आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर भाजपा की ओर से पार्टी के एक सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

रविवार को भगवानपुर इलाके में स्थित एक कॉलेज के पास नदी के किनारे शंभू मेती नाम के व्यक्ति का पुलिस को शव बरामद हुआ है, जिसके शरीर पर चाकू के घाव के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने बताया है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। भगवानपुर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रविंद्र नाथ मेती ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मोहम्मदपुर गांव में मध्य रात्रि के समय शंभू को घर से बाहर निकलने के लिए कहा और बाहर आते ही उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव के आठ-नो महीने गुजरने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की जा रही है और यह पार्टी विपक्ष के लोगों को अपना काम करते रहने के बजाय हत्या और रक्तपात की राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो भारतीय जनता पार्टी राज्य के भीतर धरने प्रदर्शन शुरू करेगी। उधर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि शंभू मेती भाजपा में मची आपसी लड़ाई का ही शिकार हुआ है और भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र में व्याप्त शांति में बाधा डालने का प्रयास कर रही है।






epmty
epmty
Top