पोस्टर लगाने के विवाद में हुई झड़प के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की मौत

पोस्टर लगाने के विवाद में हुई झड़प के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की मौत

नई दिल्ली। पोस्टर लगाने को लेकर बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं के साथ हुई जोरदार झड़प के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की मौत हो गई है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजू जनता दल के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक के घर के पास खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उड़ीसा के गंजाम जनपद में खालीकोटे थाना क्षेत्र के सारनपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार की देर रात पोस्टर लगाने को लेकर जोरदार झड़प हो गई।

बताया जा रहा है कि जिस समय दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच यह जोरदार झड़प हुई है उस वक्त भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं के हाथों में नुकीले हथियार थे। पोस्टर लगाने और झड़प से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर खालीकोट विधानसभा सीट के बीजू जनता दल के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक सूर्यमणि बैध के घर के पास खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की है।

झड़प की इस घटना में भारतीय जनता पार्टी के 28 वर्षीय कार्यकर्ता दिलीप कुमार पहना की मौत हो गई है। जख्मी हुए साथ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो राजनीतिक दलों के बीच हुई इस हिंसक घटना को लेकर स्टेट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को इलाके में शांति कायम करने के निर्देश देते हुए कहा है कि चुनावी हिंसा को रोकने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए जाएं। फिलहाल सारनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौजूद है।

epmty
epmty
Top