नामांकन प्रक्रिया में ही भाजपा विपक्ष पर भारी-निर्विरोध हासिल की जीत

नामांकन प्रक्रिया में ही भाजपा विपक्ष पर भारी-निर्विरोध हासिल की जीत

लखनऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश भर में हो रहे चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में ही भाजपा विपक्ष पर पूरी तरह से भारी पड़ी है। जिसके चलते दर्जनभर से अधिक भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं।

शनिवार को प्रदेशभर के सभी जनपदों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन की प्रक्रिया भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालयों पर सवेरे आरंभ हुई। 2.00 बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया के बाद नाम निर्देशन पत्रों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें विपक्ष के कई उम्मीदवारों के पर्चो में भारी कमियां मिली जिसके चलते उनके नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये। अनेक स्थानों पर विपक्ष के उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की हिम्मत ही नहीं जुटा सके।

नाम निर्देशन पत्र निरस्त हो जाने और भाजपा प्रत्याशियों के सामने विपक्ष का कोई उम्मीदवार ना होने की वजह से चुनाव अधिकारी द्वारा भाजपा के प्रत्याशियों को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनने वालों में आगरा से मंजू भदौरिया, गाजियाबाद से ममता त्यागी, मुरादाबाद से डॉ. शेफाली, बुलंदशहर से डॉ. अंतुल तेवतिया, ललितपुर सक कैलाश निरंजन, मऊ सक मनोज राय, चित्रकूट से अशोक जाटव, गौतमबुद्ध नगर से अमित चौधरी, श्रावस्ती से दद्दन मिश्र, गोरखपुर से साधना सिंह, बलरामपुर से आरती तिवारी, झांसी से पवन कुमार गौतम, गोंडा से घनश्याम मिश्र और मेरठ से गौरव चौधरी बिना चुनाव लडे ही निर्वाचित घोषित किये गये है।

Next Story
epmty
epmty
Top