BJP सांसद ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल-कांग्रेस MLA संग लगाए ठुमके

BJP सांसद ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल-कांग्रेस MLA संग लगाए ठुमके

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रफ्तार को थामने के लिए लागू की गई गाइडलाइन की राजनेताओं द्वारा ही बार-बार धज्जियां उड़ाई जा रही है। शादी में शामिल होकर भाजपा के राज्यसभा सांसद ने जहां कोरोना का प्रोटोकॉल तोड़ा। वहीं कांग्रेस की एमएलए के साथ शादी समारोह में जमकर ठुमके भी लगाए।

दरअसल राजस्थान के बामनवास इलाके में एक सरपंच प्रतिनिधि के परिवार में दो दिन पहले शादी समारोह आयोजित किया गया था। राजस्थान में हुए इस शादी समारोह में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा भी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा ने शादी में शामिल होकर खुशी में जमकर डांस भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उनमें से ज्यादातर लोगों ने अपने मुंह पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क नहीं लगा रखे थे। शादी समारोह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है।

शादी समारोह में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अलावा बामनवास विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा भी इस वीडियो में डांस करती हुई नजर आ रही है। कोरोना काल में आयोजित किये गए इस शादी समारोह में कोरोना के प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह के दौरान तकरीबन 1000 लोगों को भोज भी करवाया गया है। इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था और ना ही वायरस को दूर रखने के लिये मास्क लगाने के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश में कोरोना गाइडलाइलन की धज्जियां अनेकों बार उड़ाई गई हैं। प्रदेश में कैबिनेट मंत्री के पिता गाजी फकीर के निधन के बाद उनके जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। वहीं पिछले दिनों राजधानी जयपुर में भी मुस्लिम समाज की एक बड़ी शख्सियत के निधन पर उनके जनाजे में करीब 10 हजार लोग शामिल हुए।

epmty
epmty
Top