बीजेपी MLA की वार्निंग- नवरात्रि में मीट मुर्गे की दुकान होटल हो बंद
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने नवरात्र महोत्सव के दौरान मीट एवं मुर्गे की दुकानों के साथ मांसाहारी होटल एवं ढाबों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अधिकारियों से इन्हें तुरंत बंद करने को कहा है।
बुधवार को गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उप जिलाधिकारी लोनी को चिट्ठी लिखकर इलाके में खुली मीट एवं मुर्गे की दुकानों के अलावा मांसाहारी होटल एवं ढाबों को तत्काल बंद करने के लिए कहा है।
विधायक ने कहा है कि नवरात्र महोत्सव के दृष्टिगत किए गए कई कालोनियों के निरीक्षण में कई स्थानों पर मीट एवं मुर्गो की दुकानों और मांसाहारी होटलों के खुले होने की सूचना प्राप्त हुई है जो बर्दाश्त किए जाने के बाहर हैं ।
उन्होंने कहा है कि नवरात्र महोत्सव के दौरान चारों तरफ घरों एवं मंदिरों में पूजा पाठ, जागरण, रामलीला और धार्मिक आयोजन होते हैं। ऐसे में लोनी क्षेत्र में मीट की दुकानों का खुला पाया जाना चिंताजनक है।
उन्होंने पुलिस और प्रशासन को वीडियो जारी करते हुए अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह स्वयं निरीक्षण करेंगे, यदि इस दौरान मीट की कोई दुकान खुली मिलती है तो उसे तुरंत बंद कराया जाएगा। यदि ऐसी दुकानों को कोई अधिकारी अपना संरक्षण देता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।