BJP विधायक पर नौकरी के बहाने दुष्कर्म का आरोप-10 माह में दूसरा मामला

BJP विधायक पर नौकरी के बहाने दुष्कर्म का आरोप-10 माह में दूसरा मामला

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक के खिलाफ एक महिला की ओर से नौकरी देने का वादा करते हुए दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। 10 महीने के भीतर बीजेपी विधायक के खिलाफ शादी और नौकरी देने के वादे के बाद झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने के मामले में दूसरा मामला दर्ज कराया गया है।

राज्य के अंबामाता जनपद के पुलिस अधीक्षक से संपर्क स्थापित कर एक महिला की ओर से आरोप लगाया गया है कि राजस्थान के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रताप भील ने उन्हें नौकरी देने का झांसा दिया और उनके साथ जान-पहचान बढ़ाते हुए बाद में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो विधायक ने महिला के साथ शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की ओर से पीड़िता की शिकायत पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि तकरीबन 10 महीने पहले भी राज्य के सुखेर में विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक प्रताप भील के खिलाफ दर्ज मामले में सीआईडी की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है। 10 महीने पहले दर्ज हुए मामले में महिला की ओर से बताया गया था कि बीजेपी विधायक प्रताप भील ने उससे मुलाकात के बाद उसे नौकरी दिलाने का वायदा किया था। महिला का आरोप है कि इसके बाद से बीजेपी विधायक लगातार उसे फोन करता रहा। विधायक ने 1 दिन महिला को उदयपुर के सुखेर स्थित एक फ्लैट में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद विधायक की ओर से महिला को नीमच में बुलाया गया, वहां भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। इस दौरान विधायक ने महिला को झांसा दिया कि वह उसके साथ शादी करेगा। बाद में विधायक शादी करने के वादे से मुकर गया। महिला ने आईजी सत्यवीर सिंह के सामने पेश होकर मामले की शिकायत की थी। जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि शिकायतकर्ता महिला पहले से ही शादीशुदा है।



epmty
epmty
Top