BJP नेता को गोलियों से भूना-घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम

BJP नेता को गोलियों से भूना-घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता को घर से बुलाकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने भाजपा नेता को आवाज देकर घर से बुलाया था, जब वह घर के सामने खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, उसी समय दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने उनको नजदीक से गोली मार दी। मेडिकल कॉलेज ले जाए गये भाजपा नेता को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना क्षेत्र के भाजपा नेता मिथुन घोष रविवार की देर रात तकरीबन 11.00 बजे राजग्राम गांव में अपने घर के सामने खड़े थे, तब दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनको पास से गोली मार दी। घोष को तुरंत रायगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घोष की मौत ने उत्तरी दिनजापुर में राजनीतिक बहस छेड़ दी है। जब भाजपा जिला नेतृत्व ने आरोप लगाया कि हत्या तृणमूल की शरण में आए गुंडों का परिणाम थी।

भाजपा उत्तर दिनाजपुर जिलाध्यक्ष बासुदेव सरकार ने कहा, मिथुन घोष पार्टी के युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। उनका घर इटाहार विधानसभा क्षेत्र के राजग्राम में है। उन्हें अलग-अलग समय पर फोन पर धमकाया गया। हमने मौखिक रूप से पुलिस में शिकायत भी की थी कि एक विशेष राजनीतिक दल के लोग मिथुन को धमका रहे थे। उन्हें कई तरह से परेशान किया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हमें रविवार रात करीब 11.30 बजे उनकी मौत की खबर मिली। मिथुन अपने घर पर थे। किसी ने उन्हें फोन किया और जब वह अपने घर से बाहर आए तो उन्हें गोली मार दी गई। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। हमें यकीन है कि हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस के गुंडे हैं। हमें कानून पर भरोसा है। हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे और पुलिस की कार्रवाई का इंतजार करेंगे। हम कानूनी रूप से घटना की निष्पक्ष सुनवाई चाहते हैं।ष्

उधर, इटाहार तृणमूल कांग्रेस के विधायक मुशर्रफ हुसैन ने कहा, ष्इस घटना से इटाहार तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। बदमाशों ने रात के अंधेरे में फायरिंग की होगी। उनके बीच सांप्रदायिक संघर्ष या कुछ और भी हो सकता है। पुलिस को मामले की जांच करने दीजिए।

epmty
epmty
Top