बेटे द्वारा सगाई की रिंग पहनाते ही बीजेपी नेता पर आई आफत- मांगा इस्तीफा

बेटे द्वारा सगाई की रिंग पहनाते ही बीजेपी नेता पर आई आफत- मांगा इस्तीफा

चंडीगढ़। नफा नुकसान को देखने के बाद कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व एमएलए के छोटे बेटे द्वारा समाज से बाहर की युवती के साथ की गई सगाई को लेकर भाजपा नेता अब बुरी तरह से घिर गए हैं। मामले की जानकारी के बाद नाराज हुए बिश्नोई समाज ने अब बीजेपी नेता से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद को छोड़ने के लिए कहा है।

दरअसल हरियाणा के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई 25 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में पंजाबी समाज की सृष्टि अरोरा के साथ हुई है।

एमएलए के छोटे बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री रहे भजनलाल के पोते की सगाई पंजाबी समाज में होने की जानकारी मिलते ही उनका बिश्नोई समाज नाराज हो गया है। बिश्नोई समाज की ओर से अब पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक पद छोड़ने के लिए कहा गया है।

बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे की सगाई समाज के बाहर की युवती के साथ की है। उनकी होने वाली बहू सृष्टि अरोड़ा पंजाबी परिवार से जुड़ी हुई है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कुलदीप बिश्नोई परिवार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

epmty
epmty
Top