25 हजार के इनामी BJP नेता ने JCP के दफ्तर में किया सरेंडर

25 हजार के इनामी BJP नेता ने JCP के दफ्तर में किया सरेंडर

कानपुर। सिख कारोबारी की आंख फोड़ने के आरोपी और 25000 के इनामी भाजपा नेता ने कानपुर में जॉइंट पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में सरेंडर कर दिया है।

गौरतलब है कि कानपुर के सिटी क्लब के पास गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में पार्षद पति और भाजपा नेता अंकित शुक्ला व उसके साथियों ने दवा कारोबारी अमोलदीप भाटिया के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इस मारपीट में अमोलदीप भाटिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल रिपोर्ट में दवा कारोबारी की दोनों आंख फूटी हुई मिली थी।

इस घटना के बाद पार्षद पति अंकित शुक्ला के खिलाफ लोगों ने आंदोलन छेड़ दिया था। पुलिस ने इस घटना में रायपुरवा के थाना प्रभारी अमन सिंह को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया था। इस घटना के बाद कानपुर पुलिस ने पार्षद पति और भाजपा नेता अंकित शुक्ला पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। आज फरारी काट रहे भाजपा नेता अंकित शुक्ला ने अपनी पत्नी पार्षद सौम्या शुक्ला, कुछ महिलाओं सहित काफी लोगों को लेकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश के ऑफिस में पहुंचे जहां पार्षद पति अंकित शुक्ला ने सरेंडर कर दिया।



epmty
epmty
Top