बिल्डर के दफ्तर में भाजपा पार्षद की पिटाई- CCTV में कैद हुआ यह हमला

बिल्डर के दफ्तर में भाजपा पार्षद की पिटाई- CCTV में कैद हुआ यह हमला

कानपुर। होली मिलन समारोह का आमंत्रण देने के लिए पहुंचे भाजपा पार्षद की बिल्डर के दफ्तर में बंद करके जमकर पिटाई की गई। पूरी घटना के सीसीटीवी में कैद हो जाने के बाद मामला सामने आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिल्डर के दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। दूसरे पक्ष में पार्षद पर मारपीट का आरोप लगाया है।

महानगर के कमला नेहरू पार्क में 31 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन करने वाले वार्ड 37 के भाजपा पार्षद पवन गुप्ता शुक्रवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे अपने मित्र मुकेश मिश्रा उर्फ भीम, मयंक तथा आशीष सविता को साथ लेकर अंध विद्यालय के पास स्थित बिल्डर अजय यादव के दफ्तर में न्योता देने के लिए पहुंचे थे।

आरोप है कि इसी दौरान तकरीबन दो दर्जन लोगों ने भाजपा पार्षद पर हमला कर दिया और दफ्तर में भाजपा पार्षद की पिटाई करने के साथ-साथ वहां पर बुरी तरह से तोड़फोड़ कर दी। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के इलाके के लोगों को मौके पर पहुंचता देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

इस हमले में भाजपा पार्षद के मित्र मुकेश के सिर, मयंक की नाक और आशीष के चेहरे पर चोट आई है। मामले की जानकारी मिलते ही थानेदार कौशलेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे। बवाल को बढ़ता देखकर स्वरूप नगर सर्किल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एडीसीपी सेंट्रल संतोष मीणा ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top