भौकाल के लिए मामूली विवाद में ट्रैक्टर से बाइक को कुचला- ट्रैक्टर...

भौकाल के लिए मामूली विवाद में ट्रैक्टर से बाइक को कुचला- ट्रैक्टर...

मुजफ्फरनगर। मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में दबंग ने अपना भौकाल दिखाते हुए पड़ोसी की बाइक को ट्रैक्टर से कुचल दिया। सोशल मीडिया पर मामला सामने आते ही हरकत में आई पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी युवक को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव अमीन नगर में रहने वाले नितिन का किसी बात को लेकर पड़ोसी रमेश के साथ बीती रात विवाद हो गया था। इस दौरान हुई कहासुनी के बाद नितिन ने अपना भौकाल दिखाते हुए गुस्से में आकर रमेश की बाइक को ट्रैक्टर से कुचल दिया।

आरोपी युवक ने ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर से बार-बार ट्रैक्टर को बैक करके बाइक में टक्कर मारी, जिससे वह तकरीबन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही मामला वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस ने तुरंत सक्रिय होते हुए आरोपी नितिन को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित रमेश की तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया है कि आरोपी नितिन एवं पीड़ित रमेश एक ही परिवार के हैं और घटना के समय दोनों ही शराब के नशे में टल्ली थे।

उन्होंने बताया है कि बाइक में लगी हल्की टक्कर के बाद मामले ने इतना बड़ा रूप ले लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बाइक क्षतिग्रस्त करने में इस्तेमाल ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top