नकाबपोशों का बाइक सवार पर हमला- चाकू से प्रहार कर किया जख्मी

मुजफ्फरनगर। बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे ग्रामीण पर रास्ते में मिले तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला बोल दिया। जान से मारने की नीयत से बाइक सवार पर चाकू से प्रहार किए गए। बाइक सवार के भाई के शोर मचाने पर दौड़े लोगों को आता देखकर हमलावर जंगल में घुसकर फरार हो गए। घायल हुए बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टंडेढा का रहने वाला असलम बृहस्पतिवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के नजदीक स्थित बाग के पास पहुंचा तो उसी समय तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया। चाकुओं के प्रहार से ग्रामीण जब बुरी तरह से घायल हो गया तो इस दौरान पीछे से आ रहे शौकीन पुत्र सैदा हसन ने बदमाशों को देखकर शोर मचा दिया।
इसी बीच शौकीन ने असलम के फोन से ग्राम प्रधान पति खुर्रम को मामले की जानकारी दी। जैसे ही गांव वालों की भीड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ी तो ग्रामीणों को आता देखकर तीनों हमलावर जंगल में घुसकर फरार हो गए। पीड़ित ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई इस्लाम की ओर से ककरौली थाने में तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।