बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को पड़ा दिल का दौरा-हुआ निधन

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को पड़ा दिल का दौरा-हुआ निधन

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता और रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर दुखदाई खबर आ रही है।

बताया जा रहा है कि महज 40 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है। मिल रही मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन-13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला को मैसिव हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उनका निधन हो गया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को दिल का दौरा पड़ने के तुरंत बाद मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से उनके प्रशंसकों के साथ साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन एक बड़ा सदमा लेकर आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला दवाई लेकर सोए थे और बृहस्पतिवार की सवेरे उठ नहीं सके। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी की दुनिया का एक जाना माना चेहरा थे और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मायानगरी मुंबई में हुआ था। उनकी रूचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं रही थी। सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा कारोबार करना चाहते थे लेकिन अपने चेहरे मोहरे की वजह से वह लोगों को आकर्षित करते थे। वर्ष 2004 में हुई एक मॉडल प्रतियोगिता में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मां के कहने पर हिस्सा लिया था।

सिद्धार्थ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिना पोर्टफोलियो के ही पहुंच गए थे। इसके बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला के लुक को देखकर जजों ने उन्हें विजेता चुन लिया था। सिद्धार्थ शुक्ला ने मां के कहने पर बेमन से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मां का यह फैसला उनकी किस्मत बदल देगा। सिद्धार्थ ने यह प्रतियोगिता को जीत ली थी। इसके बाद सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया।



epmty
epmty
Top