ऑपरेशन में सेना को बड़ी सफलता-जिंदा पकड़ा लश्कर का आतंकी

ऑपरेशन में सेना को बड़ी सफलता-जिंदा पकड़ा लश्कर का आतंकी

जम्मू कश्मीर। सेना की ओर से उरी सेक्टर में चलाए गए एक ऑपरेशन के दौरान जवानों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी जिंदा पकड़ा गया है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया है कि आतंकी ने सेना के सामने हथियार डालते हुए आत्मसमर्पण किया है। गिरफ्तार किया गया आतंकी पाकिस्तान के पंजाब के ओखरा का रहने वाला बताया जा रहा है।

मंगलवार को 19 इन्फेंट्री डिविजन के जीओसी मेजर वीरेंद्र वत्स ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू काश्मीर में जारी उरी ऑपरेशन के दौरान सेना को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं। पिछले 7 दिनों से चल रहे इस ऑपरेशन में अभी तक सेना की ओर से सात आतंकवादियों को मारकर ठिकाने लगाया जा चुका है। जबकि सीमा पार करके पाकिस्तान से आया एक आतंकवादी सेना के हाथ जिंदा लगा है। इसके अलावा इस ऑपरेशन में सेना को सात एके-47 राइफल, नो पिस्टल और रिवाल्वर बरामद हुए हैं। इसके अलावा सेना को इस आपरेशन में 80 से अधिक ग्रेनेड और भारतीय एवं पाकिस्तान की करेंसी भारी मात्रा में बरामद हुई है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया है कि जिंदा पकड़े गए आतंकी अली बाबर पात्रा ने सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है। गिरफ्तार किया गया आतंकवादी पाकिस्तान के पंजाब के ओखरा का रहने वाला बताया जा रहा है। लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान से आये आतंकवादी के जिंदा पकडे जाने को सेना की एक बडी उपलब्धि माना जा रहा है।



epmty
epmty
Top