बड़ा दावा- मदरसों में अब भगवान राम को पढ़ाया जाएगा- औरंगजेब को नहीं

बड़ा दावा- मदरसों में अब भगवान राम को पढ़ाया जाएगा- औरंगजेब को नहीं

देहरादून। राज्य के मदरसों को आधुनिक बनाने की पहल करने वाले उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ओर से अब ऐलान किया गया है कि राज्य के मदरसों में अब भगवान राम को पढ़ाया जाएगा, पिता को कैद करने वाले औरंगजेब को नहीं।

उत्तराखंड में स्थित मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए एनसीईआरटी का सिलेबस लागू करने के ऐलान के बाद अब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ओर से एक और बड़ी घोषणा की गई है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने राज्य में खुले मदरसों के भीतर भगवान राम के जीवन और उनके मूल्यों के बारे में बच्चों को जानकारी देने के लिए पढ़ाने का फैसला किया है।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि मदरसों में अब भगवान राम को पढ़ाया जाएगा, पिता को कैद करके रखने वाले औरंगजेब को नहीं।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि मदरसों के भीतर बदलाव की यह शुरुआत फिलहाल चार मदरसों के भीतर की जाएगी, नया पाठ्यक्रम इस साल के मार्च महीने से चार मदरसों में शुरू करने के बाद इसे सभी 117 मद्रास में लागू किया जाएगा। फिलहाल जिन मदरसों में नया सिलेबस लागू करने का फैसला लिया गया है वह हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल में संचालित किये जा रहे हैं।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि जिस तरह से पूरा देश इस समय अयोध्या में श्री राम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा है, उस लिहाज से हमने भी पहल करने की सोचते हुए विचार किया है कि चार आधुनिक मदरसों में भगवान राम के बारे में पढ़ाया जाए, क्योंकि अल्लामा इकबाल ने भी भगवान राम को इमाम ए हिंद कहा था।

इसलिए भारतीय मुसलमानों को भगवान राम का अनुसरण करना चाहिए क्योंकि हम अरब में नहीं रह रहे हैं और हम परिवर्तित मुस्लिम है।

epmty
epmty
Top