दिन निकलते ही बड़ा हादसा- फैक्ट्री में लगी भीषण आग- धूं धूं करके जल...

नई दिल्ली। राजधानी में दिन निकलते ही हुए बड़े हादसे में नरेला स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में हुए एक बड़े हादसे में फैक्ट्री में भीषण आग लगने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मची हुई है।
आग की चपेट में आई फैक्ट्री धूं धूं करके जल रही है। फैक्ट्री के भीतर से निकल रही आग की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल रहे हैं।
भीषण आग लगने के इस हादसे की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की ओर से 25 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजा गया है।
घटना स्थल पर पहुंचे फायर फाइटर फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं। फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग को लेकर अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।