17 वें सीएम के रूप में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ-कई अन्य CM भी रहे मौजूद

17 वें सीएम के रूप में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ-कई अन्य CM भी रहे मौजूद

अहमदाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में चल रही भारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सत्रहवें मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने आज शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल के हाथों पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद नए सीएम ने राज्य के विकास के लिए काम करने का वादा किया है।

सोमवार को राजभवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में गुजरात के मनोनीत नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के सत्रहवें मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल के हाथों पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रमोद सावंत समेत भाजपा के कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने कहा कि जमीनी स्तर पर पटेल का कामकाज, सहकारिता क्षेत्र पर उनकी पकड़, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ाव और प्रशासनिक क्षमताएं जैसे गुणों के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है।

गुजरात में पाटीदार जाति का वर्चस्व है और बड़ी संख्या में मतदाता इसी जाति के हैं। विजय रूपाणी भाजपा शासित राज्यों में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान पद छोड़ने वाले चौथे मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी मीडिया में सामने आ रही थी। लेकिन अब खुद उन्होंने इस बात को खारिज करते हुए कहा है कि मैं भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाने से नाराज नहीं हूं। मीडिया ने बढ़ा चढ़ाकर इस मामले को पेश किया है। उन्होंने कहा है कि भूपेंद्र पटेल को नया सीएम बनाए जाने से वह बहुत खुश हैं। उप मुख्य मंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने पारिवारिक मित्रों में से हैं। मैंने उन्हें सीएम बनने की बधाई दी है। उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है। जरूरत पड़ने पर उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी मांगा है।

epmty
epmty
Top