झुकी सरकार- आंदोलनकारी बेरोजगारों की हुई जीत-धरना समाप्त

झुकी सरकार- आंदोलनकारी बेरोजगारों की हुई जीत-धरना समाप्त

देहरादून। प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली बरते जाने के आरोपों को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवक-युवतियों पर लाठीचार्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजने वाली सरकार आखिर कार बेरोजगारों के आगे झुक ही गई है। सरकार के आश्वासन पर बेरोजगार युवकों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। राज्य में हुए पटवारी पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराई जाएगी।

शनिवार को बेरोजगार संघ के बैनर तले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवक एवं युवतियों द्वारा दिया जा रहा धरना सरकार के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया है। सरकार की ओर से जिलाधिकारी ने युवाओं से कहा है कि सरकार ने उनकी कुछ मांगों पर हामी भर दी है। शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार समेत सभी 13 युवाओं को जमानत पर छोड़ दिया जाएगा। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर परीक्षाओं की जांच की जाएगी। जिसके बाद कुछ युवाओं ने धरना स्थगित कर दिया। जबकि 20-25 युवा धरने पर बैठे रहे।

जिन युवक एवं युवतियों ने धरना स्थगित किया है उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा आईएसबीटी तक बस की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली बरते जाने के आरोपों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष समेत दर्जनभर युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

epmty
epmty
Top