हिंसा की आग में फिर झुलसा बंगाल- हत्या के बाद बवाल, इतने जिंदा जले
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से हिंसा की मार झेल रहे लोग अभी तक भी खून खराबें से बाहर नहीं निकल पाए हैं। टीएमसी पंचायत नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में अभी तक 10 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। टीएमसी नेता की हत्या के बाद मचे बवाल के तहत लोगों के घरों में आग लगा दी गई थी, जिसमें 10 लोग जिंदा जल कर मर गए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर भी मिल रही है।
पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के बाद राज्य में एक बार फिर से हिंसा की आग भड़क गई है। जिसके चलते 10 लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के घरों में आग लगा दी गई थी, जिसमें वह जिंदा जलकर मर गए हैं। उधर आज मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने दावा किया है कि यह आग हिंसा के दौरान नहीं लगाई गई है। उन्होंने दावा किया है कि दस लोगों की मौत की यह घटना बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई थी और उसी की वजह से घरों में आग लग गई। टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से हमला किए जाने की बात को खारिज करते हुए अनुब्रत मंडल ने कहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते लोगों के घरों में आग लग गई थी और उससे ही लोगों की जिंदा जलने से मौतें हुई है।
उधर फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा है कि उन्होंने कम से कम 10 घरों को आग में जलकर बर्बाद हुए पाया है। उन्होंने कहा है कि हमें कुछ स्थानीय लोगों ने घरों में लगी आग को बुझाने से भी रोका। अभी तक हमें एक घर के भीतर से सात शव मिल चुके हैं। वह इतनी बुरी तरह से जले हुए हैं कि उनमें से एक की भी पहचान नहीं हो पा रही है।